¡Sorpréndeme!

गोवा में नारियल की पारंपरिक खेती को अब बनाया जा रहा आधुनिक, राज्य सरकार ने शुरू किया 'फ्रैंड्स ऑफ कोकोनट ट्री' अभियान

2025-04-25 0 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भरता के विजन के साथ जुड़ते हुए गोवा सरकार अब किसानों को भी सशक्त बना रही है साथ ही नारियल के पेड़ों के संरक्षण के लिए परंपरागत खेती और व्यवसाय को आधुनिकीकरण और नए नए स्किल्स के साथ पुनर्जीवित कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की अगुवाई में, गोवा कृषि विभाग ने नारियल विकास बोर्ड कोच्चि के साथ साझेदारी में एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है "फ्रैंड्स ऑफ कोकोनट ट्री”. इस अभियान का मकसद नारियल के पेड़ों को संरक्षित और युवाओं को आधुनिक उपकरणों और तकनीकों से लैस करना है ताकि वे अपने इस व्यवसाय पर गर्व कर सकें. राज्य सरकार की कोशिशों की वजह से गोवा में नारियल की अर्थव्यवस्था लगातार बढ़ रही है, राज्य में 25,730 हेक्टेयर से ज़्यादा भूमि पर नारियल की खेती के साथ ही सालाना 124 मिलियन से ज़्यादा नारियल का उत्पादन भी हो रहा है. लेकिन बढ़ती खेती के साथ कुशल कटाई करने वालों की ज़रूरत भी बढ़ रही है. ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए, एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है. ताकि स्थानीय युवाओं को आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर सुरक्षित पेड़ पर चढ़ने की तकनीक से लेकर खेती और कीट प्रबंधन जैसा सर्वोत्तम हुनर सिखाया जा सके. पारंपरिक नारियल की कटाई करने वाले रोहिदास नाइक का कहना है कि पहले वे जूट की रस्सियों के सहारे चढ़ते थे लेकिन अब आधुनिक तकनीक की मदद से चढ़ना बेहद आरामदायक है.