Akshaya Tritiya 2025 Date Time:29 अप्रैल को शाम 5.32 बजे से तृतीया तिथि शुरू होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया तिथि रहेगी। उदया तिथि की वजह से अक्षय तृतीया 30 अप्रैल, दिन बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए कोई भी काम कभी भी शुरू किया जा सकता है। सोना, संपत्ति या वाहन की खरीदारी की जा सकती है। शास्त्रों में इसे युगादि तिथि कहा गया है, यानी इस दिन युग की शुरुआत हुई थी इसलिए इस दिन कोई मुहूर्त दोष नहीं माना जाता है।Akshaya Tritiya 2025 Date Time:Akshaya Tritiya Kab Hai,Sona Kharidne Ka Sahi Samay,Khariddari Shubh Muhurat.
#akshayatritiya2025 #akshayatritiya2024 #akshayatritiyakabhai2025 #akshayatritiya #akshayatritiyadatetime2025 #akshayatritiyasahisamay2025 #akshayatritiyashoppingtime2025 #akshayatritiyashoppingvideo #akshayatritiyanews #akshayatritiya30april2025
~PR.111~ED.120~HT.336~