बस्सी @ पत्रिका. भीषण गर्मी में पूरे बस्सी उपखण्ड इलाके में पानी के लिए त्राही - त्राही मची हुई है। उपखण्ड की 2 लाख 50 हजार की आबादी के लिए लिए 1 करोड़ 96 लाख लीटर पानी की डिमाण्ड है, जिसमें से बीसलपुर परियोजना से औसतन 96 लाख लीटर पानी मिल रहा है, जिसमें से भी 25 लाख लीटर पानी दौसा जिला मुख्यालय भेजना पड़ता है। यदि दौसा के 25 लाख लीटर पानी को छोड़ दिया जाए तो बस्सी उपखण्ड में 1 करोड़ 35 लाख लीटर की डिमाण्ड की एवज में प्रतिदिन 60 से 70 लाख लीटर ही पानी मिल रहा है। यही कारण है कि शहरी इलाके में एक टाईम तो ग्रामीण इलाकों में कभी दो तो कभी तीन दिन में पानी आ रहा है।