¡Sorpréndeme!

शाजापुर में आग ने मचाया कोहराम, हार्डवेयर की दुकान हुई स्वाहा

2025-04-25 3 Dailymotion

शाजापुर: कालापीपल क्षेत्र में गुरुवार की रात अज्ञात कारणों के चलते एक हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई. जिसके कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हरपाल सिंह राजपूत की दुकान में आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया. आग ने दुकान में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और सामान धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए. चिंगारियां और धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक आग ने दुकान में रखा सारा सामान जलाकर नष्ट कर दिया था. आग कैसे लगी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया है.