¡Sorpréndeme!

वीडियो में थाईलैंड की रॉयल पुलिस के विमान को हुआ हिन से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में गिरते हुए दिखाया गया

2025-04-25 9 Dailymotion

थाईलैंड की रॉयल पुलिस का एक Viking DHC-6-400 Twin Otter विमान हुआ हिन हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद समुद्र में गिर गया। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।

हादसे के क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विमान को तेजी से ऊंचाई खोते हुए और पानी में गिरते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने पूरे देश में शोक की लहर दौड़ा दी है।

थाईलैंड की रॉयल पुलिस के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट जनरल आर्चायोन क्रैथोंग के अनुसार, यह दुर्घटना पैराशूट प्रशिक्षण अभ्यास की तैयारी के तहत एक परीक्षण उड़ान के दौरान हुई।

स्रोत और चित्र: X @aviationbrk