अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने स्वास्थ्य को लेकर खासा एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही वह फैंस को भी बताती रहती हैं कि खुद को फिट या चुस्त-दुरुस्त कैसे रखें। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेत्री ने बताया कि मजबूत और लचीली रीढ़ की हड्डी अच्छे स्वास्थ्य का आधार है। वीडियो में अभिनेत्री हैंगिंग बैक एक्सटेंशन समेत स्पाइन की फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथनिंग एक्सरसाइज करती दिखीं। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने प्रशंसकों को बताया कि रीढ़ की हड्डी को मजबूत कैसे बनाएं और उसे फ्लेक्सिबल कैसे रखें। शेयर किए गए वीडियो में प्रीति जिंटा हैंगिंग एक्सरसाइज करती नजर आईं। प्रीति जिंटा ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे हैं, जो खुद को न केवल फिट रखते हैं बल्कि पोस्ट शेयर कर फैंस को भी inspire करते नजर आते हैं।
#PreityZinta #FitnessGoals #HealthyLifestyle #SpineHealth #BackExercises #WorkoutMotivation #BollywoodFitness #Inspiration