पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के विरोध में श्रीनगर के शिकारा मालिकों और चंडीगढ़ के आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेज के छात्रों ने डल झील पर नाव रैली निकाली. रैली में 26 शिकारे शामिल थे, जो मारे गए 26 लोगों को समर्पित थे. रैली का मकसद 'आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता' का संदेश देना था. हमले की वजह से कश्मीर के पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है और लोगों ने बुकिंग रद्द कर दी हैं. शिकारा मालिकों, हाउसबोट मालिकों और ट्रांसपोर्टरों ने इस हमले की निंदा की और कहा कि इससे कश्मीर की छवि खराब हुई है. उनका कहना है कि कश्मीर कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं करता है. पीएम पैकेज कर्मचारियों ने भी घटना पर दुख जताया और सरकार से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है.