जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर में खून से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. ऐतिहासिक राजवाड़ा पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने ये अभियान चलाया. आतंकी हमले के खिलाफ आकोश जताने के लिए अभियान में समाज के तमाम वर्गों के लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. खून से किए गए हस्ताक्षर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजे जाएंगे. संदेश होगा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. आतंकियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 26 बेगुनाहों को मार डाला था. इनमें ज्यादातर सैलानी थे.