¡Sorpréndeme!

भीषण आग से 20 घर जले, 70 लाख रुपए का नुकसान, मवेशी भी झुलसे

2025-04-25 20,908 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. सूरौठ क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीपकापुरा की ढाणी सामरे का पुरा में गुरुवार दोपहर में लगी भीषण आग से 20 घर जल गए। पाटोरपोश व छप्परपोश घरों में रखे सामान के जलने के साथ आधा दर्जन से अधिक मवेशी गंभीर झुलस गए। सूचना पर हिण्डौन व करौली से पहुंची दमकलों व ग्रामीणों के सहयोग से चार घंटे में आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घरों में रखा बिस्तर, अनाज व सामान जलकर नष्ट हो गया। प्रशासन के आंकलन के अनुसार आग हादसे में करीब 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन किसी चिंगारी के सुलगने से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।