¡Sorpréndeme!

Pak को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं कश्मीर के ग्रामीण

2025-04-25 316 Dailymotion

पुंछ ( जम्मू-कश्मीर ) - कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों बर्बरता के बाद भारत पाकिस्तान के बीच बिगड़े हालात के बीच पुंछ जिले के भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित गांव में वीडीजी सदस्यों ने अपने गांव की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। दिन भर अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए काम धंधा करने के बाद देर शाम को घर लौटने के बाद घरों में आराम करने के बजाए यह वीडीजी सदस्य अपनी एस एल आर बंदूकें लेकर अपने साथियों के साथ गांव की सुरक्षा को निकल पड़ते हैं। इन वीडीजी सदस्यों के साथ आईएएनएस ने कुछ घंटे बिताते हुए उनकी गतिविधियां देखीं। इन वीडीजी सदस्यों से बात करने पर पता चला कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश वासियों की तरह ही उनके दिलों में भी भारी आक्रोश है वहीं पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उनके हौसले काफी बुलंद हैं। इनका कहना है कि एक बार सरकार पाकिस्तान को कड़ा जवाब दे, हम भारतीय सेना के साथ पाकिस्तान में घुस कर उसे सबक सिखा देंगे। वीडीजी सदस्यों का कहना है कि पहले जब हमारे पास साधारण थ्री नाट थ्री बंदूकें थी तब भी हमारा मनोबल बहुत था, अब तो हमारे पास स्वचालित बंदूकें हैं। अब तो हमारा मनोबल बहुत उंचा है।

#JAMMUKASHMIR #POONCH #VDG #PAKISTAN #PAHALGAM