गुलाबी नगर जयपुर में अब तापमान चढ़ने लगा है। इससे गर्मी के तेवर तीखे हो रहे हैं। आज सवेरे से ही राजधानी जयपुर में तेज धूप निकली। सूर्य की तीखी किरणों से आज सवेरे से ही जयपुर में लोगों को गर्मी महसूस हुई। वहीं प्रदेश के कई जिलों में हीटवेव के चलते गर्मी के तीखे तेवर हैं। आगामी दिनों में गर्मी के तेवर और तीखे होंगे और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।