Pahalgam Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में दिवंगत रायपुर (Raipur) के कारोबारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में 24 अप्रैल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया। उन्होंने दिनेश मिरानिया (Dinesh Mirania) की पार्थिवदेह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। सीएम साय ने कहा कि आतंकवादियों (Terrorists) की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट की है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। घिनौनी आतंकवादी घटना में छत्तीसगढ़ ने अपना एक बेटा खो दिया है। साय ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के शह पर हुए इस हमले का अंजाम उसे भुगताना पड़ेगा। इस अवसर पर डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बीजेपी (BJP) विधायक राजेश मूणत और नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।