जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है. उसने अभी तक कई बड़े कदम उठाए हैं. इसमें से एक फैसला सिंधु जल संधि को लेकर है. भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तोड़ दिया है. इससे पाकिस्तान की दिक्कत बढ़ेगी. भारत ने गुरुवार को एक और अहम फैसला लिया. उसने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स हैंडल भारत में बैन कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ है. हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया. इसमें उसने कहा कि भारत ने ही साजिश की है. मेरा इस हमले से कोई लेना देना नहीं है. कसूरी ने भारत को जंगी दुश्मन भी कहा है. उसने वीडियो में भारत के एक्शन का भी जिक्र किया. भारत ने सीसीएस की बैठक में सख्त फैसले लिए. इसको लेकर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता. भारत अटारी बॉर्डर भी बंद करेगा. इसके साथ-साथ भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब भी किया