जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से व्यथित मेघवाल समाज के सदस्यों ने भीमकुंज, गजरूप सागर स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में एकत्र होकर हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांय 7.30 बजे आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने दीप और मोमबत्तियां जलाकर कायराना आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से प्रार्थना की। सभी उपस्थितजनों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने इस घटना को देश के लिए गहरा शोक बताया।