¡Sorpréndeme!

Pahalgam Attack: प्रधानमंत्री मोदी की आतंकियों को सख्त चेतावनी

2025-04-24 12 Dailymotion

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को बिहार की धरती से पहलगाम हमले के आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन आतंकवादियों ने पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया है और जिन लोगों ने इस हमले की साजिश रची है, उन्हें उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है और 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले से हर देशवासी दुखी है। कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक हर कोई आक्रोश से भरा हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमले का दुस्साहस किया है। उनकी इस हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और सजा देगा। पीएम मोदी ने इस मुश्किल समय में भारत के साथ खड़े रहने वाले देशों और उनके नेताओं का धन्यवाद भी किया।

#India #JammuandKashmir #Terroristattack #Pahalgamattack #Terroristattackontourists #PMNarendraModi #ModiGovernment #NDAGovernment #NewDelhi #AmitShah #IndianArmy #Uriattack #Surgicalstrike #Pulwamaattack #Balakotairstrike #pmmodistrongwarning