¡Sorpréndeme!

पंथोल में दो बाइकों की भिड़त, एक की मौत, दो घायल

2025-04-24 9 Dailymotion

प्रतापगढ़. जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के पंथोल गांव में गुरुवार को हुए भीषण सडक़ हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार, रानपुर ग्राम पंचायत कांकरवा पाड़ा निवासी थावरचंद जीजा छगन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गौतमेश्वर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। वे पंथोल गांव के रास्ते जा रहे थे, तभी सामने से आ रही पृथ्वीपुरा के नेगडिय़ा निवासी रकमा की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छगन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि थावरचंद और रकमा गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पीपलखूंट थाने के प्रभारी जयेश पाटीदार मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलखूंट भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक छगन के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही छगन के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने आक्रोश जताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।