¡Sorpréndeme!

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारत सरकार, समंदर में INS Vikrant तैनात!

2025-04-24 662 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आतंक की ज़मीन को मिट्टी में मिलाने' वाले बयान के बाद भारत सरकार पहलगाम आतंकी हमले पर एक्शन में है। CCS की बैठक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द कर दिए गए हैं; पहले से जारी वीज़ा 27 अप्रैल तक और मेडिकल वीज़ा 29 अप्रैल तक ही वैध रहेंगे। भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को लौटने का निर्देश दिया गया है और भारतीयों को पाकिस्तान यात्रा न करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही, भारतीय नौसेना ने INS विक्रांत को MiG-29K फाइटर जेट्स के साथ समंदर में उतारा है और इसी महीने 26 राफेल मरीन विमान भी इस पर तैनात होंगे।