अरुणाचल प्रदेश के मेचुका में बढ़ते पर्यटन ने नई उम्मीदें जगाई है. अपनी कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर अरुणाचल प्रदेश का मेचुका अब एडवेंचर के शौकीनों और प्रकृति को करीब से जानने की ख्वाहिश रखने वाले लोगों की खास पसंद बनकर उभरा है. इलाके के लोग पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत कर रहे हैं. लोगों ने अपने घरों के दरवाजे भी उनके लिए खोल दिए हैं. वे उम्मीद लगाए हैं कि पर्यटन के बढ़ने से शहर की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा. लोगों का कहना है कि जैसे कि इससे टूरिज्म बढ़ा है जिससे रोजगार के अवसर बढ़े हैं. लोगों की आमदनी बढ़ी है. पर्यटकों के आने के चलते रोड भी अच्छा हो रहा है. हालांकि यहां के लोगों का मानना है कि मेचुका का विकास यहां की कुदरती खूबसूरती की कीमत पर नहीं होना चाहिए.