मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल लगभग 14 साल बाद बिग स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं। वह इन दिनों विक्रम भट्ट की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े हर पल को फैंस के साथ शेयर करती हैं। इस कड़ी में उन्होंने अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की, जिसमें उनका बचपन नजर आ रहा है। ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बचपन की कुछ 'यादें' शेयर की। ये कुछ तस्वीरें है जिनमें ईशा अपनी मां हेमा मालिनी और बहन अहाना के साथ दिख रही हैं।
#EshaDeol #HemaMalini #DreamGirl #mother-daughter #AhanaDeolVohra #TumkoMeriKasam #VikramBhatt #SiblingLove #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians