हिण्डौनसिटी. शहर की शिवकॉलोनी निवासी नीलेश गोयल ने सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य वर्ग में 77 वी रैंक हासिल की है। नीलेश ने भारत हैवी इलैक्टिकल्स लिमिटेड में बतौर इंजीनियर जॉब करते हुए दूसरे प्रयास में यूपीएससी कै्रक कर आईएएस बनने का सपने को साकार कर दिया है।