¡Sorpréndeme!

हाइवे पर 115 किलोमीटर में 6 में से 5 सुलभ कॉम्पलेक्स एक ही साइड पर है, एनएचआई नहीं दे रही है यात्रियों की सुविधा पर ध्यान

2025-04-24 45 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. यदि आप जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर जयपुर से महुवा जा रहे हैं तो 115 किलोमीटर की दूरी में दो बार टोल टैक्स चुकाने के बाद भी पीने के लिए पानी की बोतल साथ ले जानी होगी और शौच की व्यस्था खुद ही करनी होगी। एनएचआई ने 18 वर्ष पहले जब जयपुर से महुवा तक टू लेन हाइवे को फोरलेन में कनवर्ट किया था, तब यात्रियों की सुविधाओं पर कतई ध्यान नहीं दिया। जयपुर से महुवा की 115 किलोमीटर की दूरी एनएचआई ने सुलभ शौचालय तो छह बना दिए, लेकिन हाइवे पर एक ही साइड में 5 शुलभ कॉम्पलेक्स बना दिए और एक साइड मात्र एक ही बनाया।