PM Modi on Pahalgam Terrorist Attack: आतंकियों को पीएम मोदी ने दे दिया अल्टीमेटम, 'ऐसी सजा दूंगा..' पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (24 अप्रैल, 2025) को बिहार की धरती से दुनिया को अंग्रेजी में पैगाम दिया है. पीएम मोदी ने खुली चेतावनी दी है कि मासूम और बेगुनाहों की जान लेने वाले एक-एक दोषी को सजा मिलेगी. धरती के आखिरी छोर तक उनको नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हर आतंकी और उसके मददगार की पहचान करेंगे, पीछा करेंगे और सजा देंगे.