भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कदम उठाया है. उसने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है. भारत ने पाकिस्तान सरकार का सोशल अकाउंट बैन कर दिया है. भारत ने इससे पहले बुधवार शाम को सीसीएस बैठक में पांच बड़े फैसले लिए थे. इसमें अटारी बॉर्डर को बंद करना भी शामिल था. अब भारत ने सोशल मीडिया को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने पाकिस्तान का आधिकारिक एक्स अकाउंट भारत में बैन कर दिया है. अब पाकिस्तान का अकाउंट भारत में नहीं दिख पाएगा. भारत ने सीसीएस की बैठ में उसके लिए पांच बड़े फैसले लिए. इसमें सिंधु जल संधि से लेकर अटारी बॉर्डर तक को लेकर सख्त कदम उठाए गए. इसके बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. उसे सर्जिकल स्ट्राइक का भी डर सता रहा है. लेकिन फिलहाल भारत ने डिजिटल स्ट्राइक की है.