Pahalgam में आतंकियों की बर्बरता, 26 मारे गए, CM Yogi ने कानपुर में मृतक के परिवार से की मुलाकात पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस मुश्किल घड़ी में CM योगी ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार उनके साथ खड़ी है। शुभम की शहादत ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है, और सीएम का यह दौरा न सिर्फ संवेदना का प्रतीक है, बल्कि आतंक के खिलाफ एकजुटता का संदेश भी है।