पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ़ आक्रोश है और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में, भारत ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब कर सैन्य राजनयिकों के लिए 'परसोना नॉन ग्रेटा' नोट सौंपा है। विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहाँ आज एंटी टेरर एक्शन फोरम प्रदर्शन करेगा। जम्मू-कश्मीर में, सुरक्षाबल पहलगाम हमले के दोषियों की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें 1500 से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और कुलगाम के तंगमर्ग में भी आतंकियों की तलाश जारी है।