सीधे अब आपको लेकर चलेंगे हम इंदौर, हमारे साथ हमारे सहयोगी अंबुज इस वक्त मौजूद है और जरा अंबुज से ही जानते हैं कि यह पहलगाम में जो आतंक का नंगा नाच पूरे देश ने देखा, उसका दंश इंदौर ने किस तरीके से सहा है अंबुच जी रोमाना, बिल्कुल आपने ठीक कहा, आतंक का दंस और उसकी तस्वीर हम देख सकते हैं कि यहां पर हम सुशील नेथाइल के घर पर हैं, जहां पर अब सन्नाटा पसरा हुआ अब से थोड़ी देर पहले सुशील नथाइल का पार्थिव शरीर यहां से चर्च ले जाया गया है, जहां पर ईसाई धार्मिक रीति रिवाज से उनको अंतिम संस्कार के लिए, उसके बाद कब्रिस्तान ले जाया जाएगा, सुशील का शरीर तो यहां से जा चुका है, उसके पीछे उनके परिजन, उनके परिवार के लोग रह गए हैं, यहां पर उनकी बेटी आकांक्षा जिसके पैर में चोट लगी है, वो सिर्फ अपने पिता को देखती रही, सुशील की जो पत्नी है जेनिफर, वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है और बार-बार बेहोश हो जाती हैं और जिस तरीके का गमगीन माहौल है, आप देख सकते हैं यह सुशील नेथियाल की बेटी हैं आकांक्षा जो कि सुशील के साथ ही पहलगाम गई थी. और वहां पर छुट्टी बिताने के लिए यह पूरा परिवार गया था, ऑस्टिन इन सुशील का बेटा, आकांक्षा सुशील की बेटी और जेनिफर इनकी पत्नी और इनके पैर में भी गोली लगी है, जिसकी वजह से आप देखिए कि यहां पर अब अपने पिता को अंतिम संस्कार, पिता के अंतिम संस्कार को में शामिल होने के लिए वह यहां से जा रही है, उन्हें गाड़ी में बिठाला जा रहा है, बेहद तकलीफदे ये तस्वीरें हैं और यह तस्वीरें देखिए देश के हर हिस्से से सामने आ रही है, अलग-अलग राज्यों से सामने आ रही है, एबीपी न्यूज़ आपको रखे आगे!