कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले के शिकार हुए शुभम द्विवेदी के घर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी देंगे। शुभम द्विवेदी पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री का यह दौरा न सिर्फ संवेदना प्रकट करने का प्रयास है, बल्कि यह संदेश भी है कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।