¡Sorpréndeme!

आतंक पर बड़े एक्शन की हो रही तैयारी, प्लान हो गया तैयार बस सिग्नल का इंतजार

2025-04-23 245 Dailymotion

2019 के बाद कश्मीर में हालात सुधर रहे थे, टूरिज़्म इंडस्ट्री कश्मीर को विकास के नए रास्ते पर ले जा रही थी।..आप अभी से अंदाज़ नहीं लगा सकते कि आतंकवादियों ने पहलगाम में हिन्दू टूरिस्टों पर हमला करके कश्मीर को कितना बड़ा झटका दिया है, कितना पीछे धकेल दिया है।पहलगाम को दहलाने वाले सरहद पार से आए थे... और इस बात के सबूत भी सामने आते जा रहे हैं... कि हमले की पूरी प्लानिंग भी पाकिस्तान में ही तैयार हुई। इसीलिए अब पूरे देश से एक ही आवाज उठ रही है, कि इस बार सरकार पाकिस्तान का पक्का इलाज करे... ताकि पहलगाम.. उरी और पुलवामा जैसे आंतकी हमलों पर हमेशा के लिए फुल स्टॉप लगे