¡Sorpréndeme!

Watch Video: खींवसर के पास चार किलोमीटर में लगी भीषण आग

2025-04-23 174 Dailymotion

भणियाणा क्षेत्र के खींवसर गांव के पास बुधवार को सुबह लगी भीषण आग के कारण करीब 500 मीटर चौड़ाई व 4 किलोमीटर लंबाई में लगे पेड़, पौधे, झाडिय़ां व घास जलकर नष्ट हो गई। जिस पर करीब 7 घंटे की मशक्कत कर काबू किया गया। खींवसर व भणियाणा गांवों की सरहद में बुधवार को सुबह करीब 10 बजे जंगल में अचानक आग लग गई। भीषण गर्मी के मौसम में लगी आग तेज हवा के कारण कुछ ही देर में सूखी घास व झाडिय़ों में लगातार आगे बढऩे लगी।