¡Sorpréndeme!

Pahalgam terrorist attack पर बोले Rtd Major General Shammi Sabharwal

2025-04-23 9 Dailymotion

देहरादून, उत्तराखंड: पहलगाम आतंकी हमले पर रिटायर्ड मेजर जनरल शम्मी सभरवाल ने IANS से कहा अपने सेवा करियर में मैंने जम्मू-कश्मीर में चार, जम्मू और कश्मीर में दो कार्यकाल दिए। उनमें से एक 2000-2001 में उग्रवाद के चरम के दौरान था। लेकिन उस समय भी पहलगाम शांत था। इस स्तर की हिंसा वहां कभी नहीं हुई। 2019 में पुलवामा में जो हुआ और अब यह 2025 में छह साल के अंतराल के बाद हुआ है। उन छह वर्षों में खासकर अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद कश्मीर घाटी काफी शांतिपूर्ण रही

#PahalgamAttack #MajorGeneralShammiSabharwal #JammuAndKashmir