जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। इस घटना की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स ने भी निंदा की। सितारों ने कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा। पहलगाम आतंकी हमले से दुखी सितारों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की बल्कि आतंकियों को सजा दिलाने की बात भी कही।
#PahalgamTerrorAttack #JammuAndKashmir #CondemnTerrorism #StandWithVictims #UniteAgainstTerror #JusticeForPahalgam #TerrorismMustEnd #IndiaAgainstTerror #BollywoodForPeace #SouthCinemaSpeaks #NeverForgetPahalgam #PeaceForKashmir #SayNoToTerror #InnocentLivesLost #StarsStandUnited