जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का रिएक्शन सामने आया है. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इससे (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है. हम हर तरह के आतंकवाद को खारिज करते हैं. ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत के लोग ही शामिल है. वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं. वहां नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर में लोग सरकार के खिलाफ हैं. भारत सरकारलोगों के हक को मार रही है. उनका शोषण कर रही है. इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं.