"पहलगाम हमले की साजिश को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अब गहरे अनुसंधान में जुट गई हैं। रक्षा एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों का हाथ हो सकता है, जो जम्मू-कश्मीर में अपनी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। एक्सपर्ट्स का यह भी मानना है कि यह हमला कश्मीर में आने वाले टूरिस्ट सीजन को प्रभावित करने के लिए किया गया है, जिससे इलाके की अर्थव्यवस्था और स्थिरता को नुकसान पहुंचे। उन्होंने बताया कि आतंकवादी लगातार कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना रहे हैं, और ऐसे हमले कश्मीर की शांति को तोड़ने की बड़ी साजिश का हिस्सा हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था में और भी कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।"