करनाल ( हरियाणा ) – हरियाणा के करनाल के रहने वाले नेवी अधिकारी विनय कल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। इस दौरान करनाल के सेक्टर 7 स्थित उनके आवास पर परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों का तांता लगा है। गौरतलब है कि विनय की हाल ही में शादी हुई थी और वो अपनी पत्नी के साथ घूमने गए थे। वो नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत थे। विनय के पिता अपने बेटे के पार्थिव शरीर को घर लाने के लिए निकल चुके हैं। इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
#Pahalgam #TerroristAttack #IndianNavy #LieutenantVinay