जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की आज से NIA शुरू करेगी जांच. हमले में 26 पर्यटकों की मौत...13 जख्मी...आतंकियों ने धर्म पूछ कर मारी गोली. पहलगाम हमले के बाद सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी...कहा- बख्शे नहीं जाएंगे गुनहगार...आज पीएम की अध्यक्षता कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक. आज पहलगाम जा सकते हैं गृह मंत्री अमित शाह...कल श्रीनगर में LG मनोज सिन्हा समेत बड़े अधिकारियों के साथ हुई हाई लेवल मीटिंग..CM उमर ने हमले की निंदा की..हमलावरों को कहा जानवर. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात...पहलगाम हमले की निंदा की...आतंक के खिलाफ जंग में रूस, सऊदी अरब, जर्मनी और इजरायल समेत कई बड़े मुल्क बोले- भारत के साथ. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गुस्से में देश...बदले की मांग....कई शहरों में लोगों ने निकला कैंडल मार्च...पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहरों और अहम जगहों पर अलर्ट...बढ़ाई गई सुरक्षा...चप्पे-चप्पे पर चौकसी. पहलगाम हमले पर सियासत...विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा..सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग...राहुल बोले- सुरक्षा के खोखले दावे ना करे सरकार...अखिलेश ने भी उठाए सवाल...संजय राउत ने मांगा इस्तीफा.