Raipur News : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 22 अप्रैल को कहा कि जहां वे (कांग्रेस) जीत जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग अच्छा है, लेकिन जहां वे हार जाते हैं तो वहां के लिए चुनाव आयोग खराब हो जाता है। ये कांग्रेस का जो दोहरा चरित्र है उसे समझने की आवश्यकता है। जनता इस प्रकार कांग्रेस के चरित्र को देख रही है और नकार रही है।