विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर 128वीं पैदल वाहिनी (प्रा.से.) पर्यावरण राज रिफ से मंगलवार को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण व पृथ्वी संरक्षण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहन सिंह की अगुवाई में विश पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, बच्चों, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुभारम्भ में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति और रंगों के माध्यम से पृथ्वी की सुदरता और उसे बचाने के संदेशों को चित्रों के माध्यम से उकेरा। विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने प्रकृति की रक्षा हमारा कर्तव्य जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।