नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं, हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर रहे. बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए साक्षात्कार दौर 7 जनवरी को शुरू हुआ और 17 अप्रैल को खत्म हुआ था. ईटीवी भारत के ब्यूरोचीफ आशुतोष झान ने शक्ति दुबे से खास बातचीत की.. आइए जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से तैयार की और आगे का क्या प्लान है.