¡Sorpréndeme!

ब्राह्मणों पर दिए विवादित बयान मामले पर Anurag Kashyap ने मांगी पूरे समाज से माफी!

2025-04-22 2 Dailymotion

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप का ब्राह्मणों पर दिया गया विवादित बयान तूल पकड़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कश्यप ने दोबारा से आहत लोगों से माफी मांगी है। कश्यप का कहना है कि वह गुस्से में आकर मर्यादा भूल गए थे। आगे वह ध्यान देंगे कि बातचीत के दौरान सही शब्दों का इस्तेमाल करें। यह विवाद शुक्रवार को तब शुरू हुआ, जब अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर को जवाब देते हुए ब्राह्मणों को लेकर बेहद शर्मनाक बात लिखी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा और लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की।

#AnuragKashyap #Controversy #BrahminStatement #Filmmaker #Director #Apology #SocialMedia #ViralNews #Trending #Backlash #InstagramPost #PublicOutrage #HurtSentiments #StatementControversy #BollywoodNews #OnlineCriticism #AngryResponse #OffensiveWords #ViralControversy #AnuragKashyapStatement