अभिनेत्री मौनी रॉय एक बार फिर अपने नए लुक से सभी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। इस बार उन्होंने ऐसा अंदाज़ अपनाया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने हालिया फोटोशूट में मौनी ने ऑफ-व्हाइट रंग की एक स्ट्रक्चर्ड मिनी ड्रेस पहनी है, जिसमें एक ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र और उससे मिलती मिनी स्कर्ट शामिल थी। ब्लेज़र पर बना हल्का ग्रिड पैटर्न उनके लुक में एक अलग ही इफ़ेक्ट दे रहा था और यह पूरा आउटफिट उनके स्लीम फिगर पर बेहद आकर्षक लग रहा है। न्यूड टोन की हाई हील्स उनके लुक में और भी अधिक ग्रेस और नजाकत add कर रही हैं।
#MouniRoy #FashionIcon #BollywoodStyle #ChicLook #PowerDressing #thebhootni #palaktiwari #MinimalFashion #CelebrityStyle #ElegantVibes #CoOrdSet #BlazerLook #DesiFashion #GlamShoot #Bhootni #BollywoodActress #SleekHair #DewyMakeup #sanjaydutt #StyleGoals