hindi news - जम्मू कश्मीर के पहलगाम ने आतंकियों ने मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. सूत्रों के मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस की वर्दी में थे और इस हमले के पीछे आतंकी संगठन टीआरएफ के हाथ होने की आशंका है. अमरनाथ यात्रा की शुरुआत पहलगाम से ही होती है. इस साल 3 जुलाई 2025 से अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और रक्षाबंधन पर 9 अगस्त 2025 को समाप्त होगी.