¡Sorpréndeme!

BJP सांसद Nishikant dubey के विवादित बयानों के खिलाफ याचिकाकर्ता Narendra Mishra ने SC से किए मांग

2025-04-22 17 Dailymotion

Hindi News: BJP सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के चीफ जस्टिस पर आरोप लगाया है की इस देश में जितने भी गृह युद्ध हो रहे है उसके जिम्मेदार संजीव खन्ना है इस विषय पर जब याचिकाकर्ता नरेंद्र मिश्रा से पूछा गया तो उनका कहना रहा - 'सुप्रीम कोर्ट हमारे लिए मंदिर है..मैंने कोर्ट में अपील भी की है की जल्द से जल्द सोशल मीडिया पर सारे वीडियो , क्लिप्स जो निशिकांत दुबे ने कहा है वो वीडियो हटा दिया जाए...'