¡Sorpréndeme!

Asim Riaz ने दी गालियां, Battleground है Scripted? Rajat Dalal के साथ Bhaichara & Rubina के साथ लड़ाई!

2025-04-22 4 Dailymotion

Asim Riaz एक बार फिर Controversy में हैं. 17 अप्रैल 2025 को Reality show ‘Battleground’ से उन्हें allegedly बाहर कर दिया गया है, जब उनका झगड़ा Abhishek Malhan और Rubina Dilaik से हुआ, बाद में Asim ने X पर बयान जारी कर media को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि उन्होंने खुद game छोड़ा, उन्हें निकाला नहीं गया. इस पर fans का mixed reaction आया कुछ ने agree किया तो कुछ ने उन्हें गुस्से के चलते मौके गंवाने वाला बताया. वहीं, Abhinav Shukla ने Lawrence Bishnoi gang से जान की धमकी मिलने का दावा किया, जिसे Rubina और Asim की बहस से जोड़ा जा रहा है. Rubina ने भी Insta पर जवाब दिया. Asim ने Abhinav को 'sympathy seeker' कहकर जवाब दिया और उन पर fake drama करने का आरोप लगाया. इस बीच, Asim और Rajat Dalal की photo पर fans ने कहा “Bhaichara on top” गौरतलब है कि इससे पहले भी Asim को Khatron Ke Khiladi 14 से बदतमीजी के चलते बाहर किया गया था.