जेद्दा ( सऊदी अरब ) – पीएम मोदी सऊदी अरब के लिए भारत से रवाना हो चुके हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में पीएम मोदी के आगमन से पहले वहां उनके स्वागत की तैयारियां जोरो पर हैं। जेद्दा में रहने वाले भारतीय लोग पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। जेद्दा में रहने वाली डॉ मृदुला कह रही हैं कि मैं पिछले 15 साल से जेद्दा में रह रही हूं। पीएम मोदी के आगमन से हम लोग बहुत उत्साहित हैं। वहीं पद्मिनी नायर ने कहा कि ये हमारे लिए पूरे जीवन की उपलब्धि है। हम लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के आने के बाद हमें सऊदी अरब में स्पेशल स्टेटस मिला है। वहीं जेद्दा में रहने वाले हैं रंजीत कहते हैं कि हमारे लिए सम्मान की बात है।
#pmmodi #narendramodi #jeddah #saudiarabia #india