प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर जेद्दा की यात्रा पर गए हैं। मंगलवार को सऊदी अरब रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा, (GFX IN) "मैं जेद्दा, सऊदी अरब जा रहा हूं। वहां मेरी कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होने की योजना है। भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने रिश्तों को बहुत महत्व देता है। पिछले दस सालों में हमारे आपसी संबंध बहुत तेजी से आगे बढ़े हैं। मुझे रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक में भाग लेने का इंतजार है। मैं वहां भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलूंगा।
#PrimeMinisterNarendraModi #PMModi #ModiGovernment #India #SaudiArabia #SaudiArabiavisit #PrinceMohammedbinSalman #Jeddah #bilateraltalks #bilateralagreements