मुजफ्फरपुर, बिहार: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित कालीबाड़ी तीन पोखरिया मोहल्ले के शिल्पकार कुमार शशि भूषण पंडित सालों से मूर्ति बनाने का काम करते हैं। उन्हें केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि शिल्पकारों में बड़े मूर्तिकार, दर्जी, धोबी, पत्थर तराशने वाले जितने भी यह शिल्पकार का काम करते हैं उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना वरदान के रूप में है। शशि भूषण पंडित ने बताया कि मैं बरसों से यह काम कर रहा हूं लेकिन पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने इस तरह कारीगरों के लिए सोचा है। जितने भी कारीगर हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी।
#VishwakarmaYojana #PMVishwakarma #IndianArtisans #SupportArtisans #SkillIndia #TraditionalCrafts #EmpoweringArtisans #Muzaffarpur #BiharArtisans #CraftsmenIndia