hindi news - मुंबई में दादर स्थित सेना भवन के पास उद्धव और राज ठाकरे के गले मिलते हुए पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर लिखा है 'फटेंगे तो कटेंगे छोड़कर ठाकरे बंधु साथ आए'। ये पोस्टर पुराने शिवसैनिकों के एक समूह 'पार्ले पंचांग' द्वारा लगाए गए हैं, जिससे आगामी BMC चुनावों से पहले दोनों भाइयों के राजनीतिक रूप से एक होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच, पुणे में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार भी एक सरकारी कार्यक्रम में साथ दिखे, जिस पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा, "दोनों पवार तो एक ही हैं"।