hindi news- वक्फ कानून पर दिल्ली में AIMPLB के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जबकि मुंबई में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में BJP समर्थन में वर्कशॉप कर रही है। जयपुर और बेल्लारी में भी कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुए, वहीं लखनऊ में RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कानून की हिमायत करते हुए कहा, "ये हमें तय करना है की देश हुसैन के साथ जाएगा या यजीद के साथ?" इस कानून को लेकर देश भर में विरोध और समर्थन के स्वर तेज हैं, और प्रदर्शनकारी देशव्यापी आंदोलन की बात कर रहे हैं।