hindi news - बिहार चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाना बनाते हुए विवादित बयान दिया है। सिन्हा ने कहा, "अर्गे साहब बंधुआ मजदूर के तरह कांग्रेस में अपनी गुलामी कर रहे हैं," और आरोप लगाया कि खड़गे राहुल गांधी के इशारे पर काम करते हैं। इस बयान पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, इसे दलित विरोधी करार दिया और सिन्हा व बीजेपी पर पलटवार किया है।