पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। याचिकाकर्ता ने हिंसा का हवाला देकर कोर्ट से केंद्र सरकार को Article 355 के तहत राज्यपाल से रिपोर्ट मांगने का निर्देश देने का आग्रह किया है, यह 2021 की लंबित याचिका में एक नया आवेदन है। दूसरी ओर, नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने उन इलाकों में हिंदुओं के लिए अलग पोलिंग बूथ की मांग की है जहां उनकी आबादी 50% से कम है, जिसके बाद TMC ने BJP पर साजिश का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "ममता तो नहीं, दंगाईयों की दीदी ही नजर आती है".